1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Dec 2025 01:59:01 PM IST
- फ़ोटो Google
Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों के मन में तनाव, डर और दबाव बढ़ जाता है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया परीक्षा पे चर्चा हर साल बच्चों को मोटिवेट करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है। इस साल PPC 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम में छात्र, उनके माता-पिता और शिक्षक तीनों हिस्सा ले सकते हैं।
कार्यक्रम की लोकप्रियता और उद्देश्य
यह कार्यक्रम 2018 से आयोजित किया जा रहा है ताकि छात्र बिना डर और दबाव के परीक्षा दे सकें। पीएम मोदी हर साल हजारों छात्रों के साथ सीधे बात करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और उन्हें आसान भाषा में समाधान बताते हैं। छात्र टाइम मैनेजमेंट, पढ़ाई की रणनीति, ध्यान भटकने से बचने के तरीके और सोशल मीडिया के असर जैसी समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही, पीएम मोदी बच्चों को अपनी असफलताओं से सीखने, सकारात्मक माहौल बनाने और खुद पर भरोसा रखने जैसे जीवन पाठ भी देते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है।
कौन कर सकता है हिस्सा
परीक्षा पे चर्चा 2026 में तीन प्रकार के लोग भाग ले सकते हैं। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, उनके माता-पिता और स्कूल या कोचिंग से जुड़े शिक्षक इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। सरकार ने इस बार भी इन तीनों कैटेगरीज के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई है, ताकि हर कोई अपनी बात सीधे पीएम मोदी तक पहुंचा सके और परीक्षा से जुड़ी मदद ले सके। यह मंच केवल छात्रों के लिए ही नहीं है, बल्कि माता-पिता और शिक्षकों को भी परीक्षा के दौरान बच्चों के साथ बेहतर व्यवहार और सहयोग करने की समझ देता है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
परीक्षा पे चर्चा का मकसद सिर्फ पढ़ाई पर चर्चा करना नहीं है, बल्कि बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना भी है। पीएम मोदी हल्के-फुल्के अंदाज में पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविश्वास, अनुशासन और सही सोच के महत्व को समझाते हैं। बोर्ड एग्जाम देने वाले कई बच्चे बताते हैं कि इस कार्यक्रम को सुनने के बाद उनका डर कम हो जाता है और वे अधिक फोकस्ड होकर तैयारी कर पाते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों और अभिभावकों के पास पर्याप्त समय है, लेकिन जल्दी आवेदन करना बेहतर रहेगा। रजिस्ट्रेशन करने वालों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी मिलता है, जो बच्चों को मोटिवेशन देता है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2026 तय की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है, जिससे हर कोई आराम से भाग ले सकता है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें:
MyGov Innovate India की वेबसाइट पर जाएं
Participate Now पर क्लिक करें
अपनी कैटेगरी चुनें: Student, Parent, Teacher
मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन करें
छोटा सा क्विज या एक्टिविटी पूरा करें
छात्र 500 कैरेक्टर के अंदर पीएम मोदी से अपना सवाल भी लिखकर भेज सकते हैं.