ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime news: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! दो युवकों की हाथ बांधकर मारी गोली, इलाके में हड़कंप Bihar land sarvey: दाखिल खारिज में अब नहीं चलेगी अफसरों की मनमानी, सरकार ने DCLR को लिखा पत्र Nitish Kumar Birthday : 74 साल के हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, नेताओं ने दी बधाई Bihar crime news : बिहार में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा Traffic Jam: ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगा निजात, नीतीश कुमार ने बनाया मास्टर प्लान Train news: रेल यात्री ध्यान दें ! कटिहार -बरौनी मेमू सहित कई ट्रेन रहेगी कैंसिल, यहां देखें लिस्ट RAILWAY NEWS: भारतीय रेलवे के नियमों में कोई बदलाव नहीं, अधिकारियों ने दी सफाई Bihar News: भाई-बहन का पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित, दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग बहन की इज्जत के साथ किया खिलवाड़ नीतीश से बिहारियों का मोहभंग! मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद नहीं, चिराग पासवान भी बुरी तरह फेल, इस नेता का ग्राफ बढ़ा, सर्वे में हुआ खुलासा Bihar News: अवैध संबंध की गजब कहानी: रात के अंधेरे में शादीशुदा बहन से मिलने पहुंचा भाई, डर के कारण संदूक में जा छिपा, फिर क्या हुआ जानिये?...

गांव की गलियों से पहले IIT फिर IPS बनने तक का सफर, ओडिशा की बेटी बनी मणिपुर की 'लॉ एंड ऑर्डर क्वीन'!

आईपीएस बबितारानी स्वैन को मणिपुर के चंदेल जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वैन की नियुक्ति राष्ट्रपति शासन के दौरान हुई है। उन्होंने आईआईआईटी भुवनेश्वर से स्नातक की डिग्री हासिल की है।

babita rani

01-Mar-2025 09:00 AM

ओडिशा के एक छोटे से शहर भंजनगर में जन्मी बबितारानी स्वैन का सफ़र किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है. एक साधारण परिवार से आने वाली बबितारानी ने न सिर्फ़ यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से अब वह मणिपुर के एक संवेदनशील जिले चंदेल की पहली महिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) बन गई हैं. अब उनके कंधों पर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी ज़िम्मेदारी है. 


बबितारानी का सफ़र आसान नहीं था. पिता कृष्ण चंद्र स्वैन वनपाल थे और हमेशा अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते थे. बबितारानी ने अपनी शुरुआती शिक्षा भंजनगर के केएसयूबी कॉलेज से पूरी की, जिसके बाद उन्होंने आईआईआईटी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. लेकिन उनका सपना हमेशा देश की सेवा करना था, इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फ़ैसला किया. सालों की कड़ी मेहनत के बाद 2020 में उन्होंने 464वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया. 


बबीतारानी स्वैन को हाल ही में मणिपुर के चंदेल जिले की पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। मणिपुर इस समय संवेदनशील परिस्थितियों से गुजर रहा है और म्यांमार सीमा से सटे होने के कारण चंदेल जिला सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। तस्करी, घुसपैठ और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यहां मजबूत पुलिसिंग की जरूरत है और यह जिम्मेदारी अब बबीतारानी के कंधों पर है।


यह पहली बार नहीं है कि बबीतारानी को मुश्किल हालात में काम करने का मौका मिला हो। इंफाल ईस्ट में सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर के पद पर रहते हुए उन्होंने बाढ़ बचाव अभियान का नेतृत्व किया और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले तामेंगलोंग जिले की एसपी के तौर पर भी उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता साबित की थी।


आईपीएस बबीतारानी स्वैन का सफर साबित करता है कि इरादे मजबूत हों तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो सकता है। उनकी सफलता उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देख रहे हैं। वह सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं हैं, बल्कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से कोई भी व्यक्ति किस तरह ऊंचाइयों को छू सकता है, इसकी मिसाल हैं।


अब जब बबीतारानी ने चंदेल जिले की कमान संभाल ली है, तो पूरे राज्य की निगाहें उनके फैसलों और कार्यशैली पर टिकी हैं। उनकी नियुक्ति से न सिर्फ प्रशासन को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह भी साबित होगा कि बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।