Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं। खासतौर पर 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए साइंस विषय को स्कोरिंग माना जाता है। सही रणनीति और तैयारी से छात्र इस विषय में 90 से ज्यादा अंक, यहां तक कि पूरे 100 अंक भी हासिल कर सकते हैं।
इस साल CBSE 10वीं साइंस परीक्षा 20 फरवरी 2025 को होगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। साइंस विषय को CBSE ने 086 कोड दिया है।
CBSE 10वीं साइंस का परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
साइंस का थ्योरी पेपर कुल 80 अंकों का होगा, जबकि 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे। परीक्षा में कुल 39 सवाल पूछे जाएंगे, जो अलग-अलग सेक्शन में विभाजित होंगे।
सेक्शन सवालों का प्रकार सवालों की संख्या प्रति सवाल अंक कुल अंक
A बहुविकल्पीय और Assertion-Reasoning 16 1 16
B लघु उत्तरीय 6 2 12
C लघु उत्तरीय 7 3 21
D दीर्घ उत्तरीय 3 5 15
E केस/सोर्स आधारित सवाल 3 4 12
कुल 80
यूनिट वाइज वेटेज: तैयारी में इन टॉपिक्स पर दें खास ध्यान
CBSE 10वीं साइंस परीक्षा की तैयारी के लिए यूनिट वाइज वेटेज को समझना बेहद जरूरी है। नीचे टॉपिक्स के अंक दिए गए हैं:
क्रम संख्या यूनिट अंक
1 Chemical Substances - Nature and Behavior 25
2 World of Living 25
3 Natural Phenomena 12
4 Effects of Current 13
5 Natural Resources 05
कुल 80
CBSE 10वीं साइंस में 90+ मार्क्स पाने के लिए सुझाव
पैटर्न और सैंपल पेपर समझें: CBSE द्वारा जारी सैंपल पेपर को हल करें। इससे परीक्षा पैटर्न और सवालों की प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी।
थ्योरी और प्रैक्टिकल में संतुलन: केवल थ्योरी पर नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पर भी ध्यान दें।
यूनिट वाइज रिवीजन: सबसे ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स जैसे Chemical Substances और World of Living पर विशेष ध्यान दें।
समय प्रबंधन: प्रश्न पत्र को हल करते समय समय का सही इस्तेमाल करें। पहले आसान सवालों का उत्तर दें।
डायग्राम पर फोकस: फिजिक्स और बायोलॉजी में सही और साफ-सुथरे डायग्राम बनाएं।
CBSE 10वीं साइंस परीक्षा में बेहतर तैयारी और सटीक रणनीति के साथ उच्च अंक पाना संभव है। सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें और परीक्षा के दिन आत्मविश्वास बनाए रखें।