Bihar Government Job: बिहार में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस विभाग में इतने पदों पर निकली भर्ती

Bihar Government Job: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के 1114 पदों पर भर्ती निकाली। इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 13 Dec 2025 02:49:03 PM IST

Bihar Government Job

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Government Job: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी।


इस भर्ती में कुल 1114 पद भरे जाएंगे। जिसमें अनारक्षित-444, आर्थिक रूप से कमजोर-111, अनुसूचित जाति-179, अनुसूचित जनजाति-13, अति पिछड़ा वर्ग-200, पिछड़ा वर्ग-133 और पिछड़े वर्ग की 34 महिलाओं को मौका दिया जाएगा। 


उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर या प्लम्बर ट्रेड का एग्जाम पास होना आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। 


आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। भर्ती प्रक्रिया में रुचि रखने वाले उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें।