1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 04:23:56 PM IST
15 थानाध्यक्ष का ट्रांसफर - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में पटना में कई थानेदारों को बदल दिया गया है। कुल 15 थानाध्यक्षों का पदस्थापन पटना के विभिन्न थानों में किया गया है। फतुहा, शास्त्रीनगर, रामकृष्णानगर, सचिवालय, दीघा, कादिरगंज, हाथीदह, पंचमहला, सम्यागढ़, खुशरूपुर,पालीगंज, गोपालपुर,सालिमपुर,पचरूखिया और रूपसपुर थाने में नये थानाध्यक्ष भेजे गये हैं।
वही जक्कनपुर थाना, नौबतपुर, रूपसपुर, सगुना मोड़ टीओपी, फतुहां थाना, गर्दनीबाग टीओपी, पचरूखिया और पुलिस केंद्र पटना से नीचे दिये गये 15 थानों में थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। पुलिस केंद्र पटना से रवीन्द्र कुमार को शास्त्रीनगर थाना और प्रभारी विदेशी शाखा से बलराम लालदेव को सचिवालय थाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, सदानंद साह को फतुहां थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही पुलिस केंद्र से संजीव कुमार को रामकृष्णा नगर थाने का थानेदार बनाया गया है।
