Katihar Crime News: कटिहार में नाबालिग लड़का रहस्यमय तरीके से लापता, दुकानदार पर अपहरण का आरोप; आरोपी परिवार समेत फरार Bihar Teacher News: BPSC से बहाली के बाद भी नहीं पहुंचे शिक्षक, खाली है इतने पद; जानिए... Tejashwi Yadav : जब मेरे पापा ही आडवाणी जी को गिरफ्तार कर लिए, तो बेटवा नरेंद्र मोदी से डरेगा? तेजस्वी ने पटना में भरा हुंकार,कहा - कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? NITISH KUMAR CABINET MEETING : नीतीश कुमार ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, महिलाओं के लिए नई योजना के बाद अब पुरुषों को लेकर भी हो सकता है एलान Param Sundari: 'गाना हिट तो फिल्म हिट’..., जाह्नवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' ने पहले वीकेंड में किया चौंकाने वाला कलेक्शन 'नीतीश' की पार्टी में महाभारत ! ललन-अशोक-अनंत पर 'नीरज' का जबर्दस्त प्रहार, एक नेता रोड-शो में चला गया तो वो पूरी पार्टी है ? JDU प्रवक्ता ने 'चौधरी' को बता दिया सर्वदलीय नेता तो 'बाहुबली' का उड़ाया मजाक ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार: हाजीपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ली बाइक सवार की जान Patna News: पटना में दुर्गा पूजा की धूम, पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां बन रहीं आकर्षण का केंद्र
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 31 Aug 2025 11:58:50 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Rule Changes From 1 Sept: सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई बड़े वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें आयकर रिटर्न (ITR) की आखिरी तारीख, आधार कार्ड अपडेट, पेंशन स्कीम में बदलाव, फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं, क्रेडिट कार्ड नियम, हॉलमार्किंग व्यवस्था, इंडिया पोस्ट की सेवाएं और LPG सिलेंडर के दाम शामिल हैं। इन बदलावों की जानकारी समय पर होना जरूरी है, क्योंकि लापरवाही की सूरत में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
1. ITR फाइलिंग की लेट डेट
जिन लोगों ने अब तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उनके लिए सरकार ने लेट फाइलिंग की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तय की है। इस तारीख तक रिटर्न न भरने पर लेट फीस और ब्याज देना होगा। इसलिए समय रहते ITR फाइल कर लें।
2. आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन
UIDAI ने आधार अपडेट कराने की मुफ्त सुविधा की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 तय की है। इसके बाद अपडेट के लिए शुल्क देना होगा। यदि आपके आधार में नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर में कोई गलती है, तो इस तारीख से पहले अपडेट अवश्य करवा लें।
3. NPS से UPS में बदलने का विकल्प
सरकार ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (UPS) में स्थानांतरण का विकल्प दिया है। इसका लाभ उठाने के लिए 30 सितंबर 2025 तक फॉर्म भरना अनिवार्य है। इसके बाद बदलाव संभव नहीं होगा।
4. हॉलमार्क सिल्वर पर नया नियम
1 सितंबर 2025 से चांदी के आभूषणों पर BIS द्वारा हॉलमार्किंग की सुविधा शुरू की जा रही है। ग्राहक चाहें तो हॉलमार्क्ड या नॉन-हॉलमार्क्ड सिल्वर खरीद सकते हैं। हालांकि यह नियम अभी अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक रहेगा।
5. स्पेशल FD स्कीम की आखिरी तारीख
इंडियन बैंक और IDBI बैंक जैसी कई बैंकें स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रही हैं, जिनमें बेहतर ब्याज दरें मिल रही हैं। इनमें निवेश करने की डेडलाइन सितंबर 2025 तक है। इसके बाद ये स्कीमें बंद हो जाएंगी।
6. SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव
1 सितंबर 2025 से SBI क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स सिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ है। अब कुछ खर्चों पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे, जैसे कि डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स पर पेमेंट और कुछ चुने हुए मर्चेंट्स। इस बदलाव से लाखों कार्डधारकों पर असर पड़ेगा।
7. इंडिया पोस्ट की नई व्यवस्था
1 सितंबर 2025 से इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया है। अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा नहीं होगी। जो भी मेल पहले रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजी जाती थी, वह अब स्पीड पोस्ट से ही डिलीवर की जाएगी। इससे डिलीवरी तेज़ और सरल हो जाएगी।
8. LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम बदले जाते हैं। 1 सितंबर 2025 को भी घरेलू गैस के दाम में कमी या वृद्धि हो सकती है, जो तेल कंपनियों और वैश्विक बाज़ार की कीमतों पर निर्भर करेगी।
इन सभी बदलावों का सीधा असर आम जनता की जेब और वित्तीय फैसलों पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि समय रहते सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि भविष्य में किसी परेशानी या आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।