ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Asia Cup 2025: एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस? जानें... अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: बिहार में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर लगा आरोप Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला

e-PAN Download: घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें डुप्लीकेट PAN कार्ड, जानें... ये आसान तरीके

e-PAN Download: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है तो अब चिंता की जरूरत नहीं। NSDL, UTI और इनकम टैक्स पोर्टल की मदद से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में डुप्लीकेट e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए... ये आसान तरीके।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Aug 2025 02:08:01 PM IST

e-PAN Download

e-PAN डाउनलोड कैसे करें - फ़ोटो GOOGLE

e-PAN Download: PAN Card भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आयकर संबंधी कार्यों के अलावा बैंकिंग, सरकारी योजनाओं और पहचान प्रमाण के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या आप उसे कहीं रखकर भूल जाते हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही आसानी से डुप्लीकेट PAN Card (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं, जो डिजिटल होने के बावजूद हर सरकारी व कानूनी कार्य में मान्य होता है।


सरकार ने डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देते हुए यह सुविधा तीन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करवाई है। NSDL, UTIITSL, और Income Tax Department की वेबसाइट। नीचे इन तीनों माध्यमों से डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने के आसान तरीके बताए गए हैं


1. NSDL के माध्यम से डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करने का तरीका

अगर आपका PAN कार्ड NSDL (National Securities Depository Limited) से जारी हुआ है, तो आप इन स्टेप्स का पालन करें-

सबसे पहले Google पर “NSDL PAN Card Download” सर्च करें।

पहले लिंक पर क्लिक करें और ‘Download e-PAN’ का विकल्प चुनें।

अब अपना PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें। 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल ID दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक को चुनकर OTP मंगाएं। OTP डालने के बाद आपको ₹8.26 का पेमेंट करना होगा। पेमेंट कंप्लीट होते ही आपका e-PAN तुरंत डाउनलोड हो जाएगा। यह प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित है और सरकार द्वारा प्रमाणित प्लेटफॉर्म पर की जाती है।


2. UTIITSL के माध्यम से डुप्लीकेट PAN Card कैसे पाएं

अगर आपका PAN कार्ड UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL) से बना है, तो प्रक्रिया कुछ इस तरह है

Google पर “UTI PAN Download” सर्च करें और पहले लिंक पर जाएं।

‘Download e-PAN’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

इसके बाद PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

OTP वेरीफाई करने के बाद आपका डुप्लीकेट e-PAN तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।

यह सेवा भी पूरी तरह ऑनलाइन और उपयोगकर्ता के लिए बेहद आसान बनाई गई है।


3. आयकर विभाग की वेबसाइट से डुप्लीकेट PAN कैसे डाउनलोड करें

अगर आपने अपना PAN कार्ड Income Tax Department की वेबसाइट से बनवाया है या वहां पर आपका रिकॉर्ड है, तो इस तरीके से डुप्लीकेट PAN पाएं-


सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- https://www.incometax.gov.in

वहां से ‘Instant e-PAN’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

OTP के जरिए वेरीफिकेशन पूरा करें।

वेरिफिकेशन होते ही आप तुरंत डुप्लीकेट PAN कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।


इस पोर्टल पर यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क भी हो सकती है, खासकर यदि आपने पहले से आधार के माध्यम से PAN प्राप्त किया है। डुप्लीकेट PAN कार्ड एक वैध डिजिटल दस्तावेज है जिसे आप बैंक, सरकारी योजनाओं, KYC या किसी भी कानूनी काम में उपयोग कर सकते हैं। e-PAN कार्ड को आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं। इस तरह, पैन कार्ड खोने या डैमेज होने की स्थिति में अब आपको परेशान