Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Aug 2025 02:08:01 PM IST
e-PAN डाउनलोड कैसे करें - फ़ोटो GOOGLE
e-PAN Download: PAN Card भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आयकर संबंधी कार्यों के अलावा बैंकिंग, सरकारी योजनाओं और पहचान प्रमाण के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या आप उसे कहीं रखकर भूल जाते हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही आसानी से डुप्लीकेट PAN Card (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं, जो डिजिटल होने के बावजूद हर सरकारी व कानूनी कार्य में मान्य होता है।
सरकार ने डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देते हुए यह सुविधा तीन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करवाई है। NSDL, UTIITSL, और Income Tax Department की वेबसाइट। नीचे इन तीनों माध्यमों से डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने के आसान तरीके बताए गए हैं
1. NSDL के माध्यम से डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करने का तरीका
अगर आपका PAN कार्ड NSDL (National Securities Depository Limited) से जारी हुआ है, तो आप इन स्टेप्स का पालन करें-
सबसे पहले Google पर “NSDL PAN Card Download” सर्च करें।
पहले लिंक पर क्लिक करें और ‘Download e-PAN’ का विकल्प चुनें।
अब अपना PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल ID दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक को चुनकर OTP मंगाएं। OTP डालने के बाद आपको ₹8.26 का पेमेंट करना होगा। पेमेंट कंप्लीट होते ही आपका e-PAN तुरंत डाउनलोड हो जाएगा। यह प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित है और सरकार द्वारा प्रमाणित प्लेटफॉर्म पर की जाती है।
2. UTIITSL के माध्यम से डुप्लीकेट PAN Card कैसे पाएं
अगर आपका PAN कार्ड UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL) से बना है, तो प्रक्रिया कुछ इस तरह है
Google पर “UTI PAN Download” सर्च करें और पहले लिंक पर जाएं।
‘Download e-PAN’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
इसके बाद PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP वेरीफाई करने के बाद आपका डुप्लीकेट e-PAN तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।
यह सेवा भी पूरी तरह ऑनलाइन और उपयोगकर्ता के लिए बेहद आसान बनाई गई है।
3. आयकर विभाग की वेबसाइट से डुप्लीकेट PAN कैसे डाउनलोड करें
अगर आपने अपना PAN कार्ड Income Tax Department की वेबसाइट से बनवाया है या वहां पर आपका रिकॉर्ड है, तो इस तरीके से डुप्लीकेट PAN पाएं-
सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- https://www.incometax.gov.in
वहां से ‘Instant e-PAN’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अपना PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
OTP के जरिए वेरीफिकेशन पूरा करें।
वेरिफिकेशन होते ही आप तुरंत डुप्लीकेट PAN कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस पोर्टल पर यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क भी हो सकती है, खासकर यदि आपने पहले से आधार के माध्यम से PAN प्राप्त किया है। डुप्लीकेट PAN कार्ड एक वैध डिजिटल दस्तावेज है जिसे आप बैंक, सरकारी योजनाओं, KYC या किसी भी कानूनी काम में उपयोग कर सकते हैं। e-PAN कार्ड को आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं। इस तरह, पैन कार्ड खोने या डैमेज होने की स्थिति में अब आपको परेशान