ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी और बढ़ने वाला है ठंड पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें

मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

BIHAR POLITICS
GOOGLE कई स्कूल बस जाम में फंसे

06-Jan-2025 09:41 PM

Reported By: Vikramjeet

CM Nitish Kumar protest: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वैशाली पहुंचे थे। वैशाली में उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया और कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। वही प्रगति यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री वैशाली पहुंचने वाले थे तब इससे पहले ही पूरा रास्ता बंद कर दिया गया था जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 


कई स्कूल बसें भी जाम में फंस गये और कई लोगों का ट्रेन छूट गया। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 समेत हाजीपुर के सभी मार्गों पर यातायात बाधित होने  से लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री आ रहे हैं इसलिए सभी मार्गों पर परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। 


दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान हाजीपुर पहुंचे थे। हाजीपुर स्थित बिका में समीक्षा बैठक के दौरान यातायात को बाधित कर दिया गया था। जिसके कारण एनएच 22 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसे लेकर उग्र लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद किनारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके से पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया। मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के बाद यातायात बहाल हो सका।

Editor : Jitendra Vidyarthi