1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sat, 24 Jan 2026 09:48:07 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
VAISHALI: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इन घटनाओं को देखकर ऐसा ही लगता है। ताजा मामला वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी पश्चिमी वार्ड संख्या तीन की है जहां हनुमान मंदिर के पास शनिवार की शाम दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिघी पश्चिमी वार्ड नंबर तीन हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने मनीष कुमार नामक युवक को सर में गोली मार दी है।
जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। जांच के क्रम में घटना की वजह यह सामने आई है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को गोली मारी गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।