ब्रेकिंग न्यूज़

republic-day 2025 : खुशखबरी! 8 साल बाद दिल्ली में दिखेगी बिहार की झांकी, जानिए क्या होगा ख़ास Maha Kumbh : महाकुंभ में स्नान कर रहे थे NCP नेता, त्रिवेणी संगम में हो गई मौत; यह रही वजह फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद, नशेड़ियों तक दवा पहुंचाने की थी तैयारी पटना में भीषण सड़क हादसा:अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में 3 युवक NMCH में भर्ती टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास

टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा

वैशाली में शराब की तस्करी के लिए धंधेबाजों ने अनोखा तरीका इजाद किया है। जिस टैंकर में पेट्रोल रहना चाहिए उसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

BIHAR POLICE

14-Jan-2025 09:35 PM

By Vikramjeet

vaishali news: बिहार में करीब  8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब को बिहार में लाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर-ताजपुर रोड की है जहां बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर इंडियन ऑयल के टैंकर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। 


इस बार शराब तस्कर पेट्रोल के टैंकर में 170 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार लाए थे। लेकिन इस बात की सूचना किसी ने उत्पाद विभाग को दे दी। फिर क्या था पूरी टीम मौके पर पहुंची और शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर को जब्त कर लिया गया है। जबकि तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तस्कर इंडियन ऑयल के टैंकर में चेंबर बनाकर विदेशी शराब ले जा रहे थे। यह जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने दी।


उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के पास इंडियन ऑयल के टैंकर में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया है।  सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी के लिए निकल गए। चिकनौटा पहुंचने पर ताजपुर की तरफ से इंडियन आयल का टैंकर आते हुए दिखाई दिया। ‌ रुकने का इशारा करने पर चालक वाहन तेजी से लेकर भागने लगा। पकड़े गए चालक से मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन वार्ड नंबर 6 निवासी रामप्रवेश साहनी के पुत्र रमेश कुमार, नरहर सराय निवासी स्वर्गीय विमल राय के पुत्र विपुल कुमार बताया गया। 


वाहन के तलाशी के दौरान टैंकर वाले भाग में बने तीन चेंबर में अवैध विदेशी शराब पाया गया। एक चैंबर खाली था। बरामद शराब लगभग 170 कार्टून बताया गया। रमेश कुमार एवं विपुल कुमार से पूछताछ पर दोनों ने अपने बयान में बताया कि सफेद व गेरुआ रंग का टैंकर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना के नरहर सराय निवासी महेश राय के पुत्र रंजन कुमार का है। जो वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के चकनथुआ निवासी रामनरेश राय के पुत्र दिनेश राय उर्फ फौजी के साथ मिलकर अवैध शराब की खेत हम दोनों ने मंगवाया था। हम लोग पैसा के लालच में विदेशी शराब पहुंचाने जा रहे थे। रमेश कुमार और विपुल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।