रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
14-Apr-2025 02:29 PM
Bihar News: वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने यहां एक मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान शराब उत्पादन में प्रयुक्त पंचिंग मशीन, बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, रैपर, रासायनिक पदार्थ, और दो कार जब्त की गई हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लिखी हुई नंबर प्लेट और कई अन्य फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गई हैं। पुलिस का मानना है कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से शराब तैयार कर बाजार में खपाई जा रही थी।
प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष शैलजा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एसआई संतोष कुमार की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। पुलिस के अनुसार यह रेड शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है। लालगंज, राघोपुर, विदुपुर और सररिया सलेमपुर जैसे इलाकों में इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज़ है। लालगंज थानाध्यक्ष शैलजा के कार्यभार संभालने के बाद इलाके में अपराधियों और शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में एसडीपीओ गोपाल मंडल भी काफी एक्टिव हो गेट हैं| हाल ही में उन्होंने लालगंज सदर टू क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सख्त दिशा-निर्देश जारी किया था । इसी नीति का नतीजा है कि पिछले दिनों लूटे गए पिकअप वाहन को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून को हर हाल में लागू किया जाएगा और तस्करों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।