ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शानदार आगाज, आचार संहिता के चलते सारण कमिश्नर ने किया उद्घाटन

गंगा-गंडक संगम तट पर विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शानदार आगाज हुआ। आचार संहिता के चलते सारण कमिश्नर राजीव रौशन ने मेले का उद्घाटन किया। यह मेला एक महीने तक 10 दिसंबर तक चलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 07:59:05 PM IST

बिहार

सोनपुर मेला का उद्घाटन - फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: सारण के सोनपुर में गंगा और गंडक के संगम तट पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की शुरुआत आज हो गई है। प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रोशन ने सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। सोनपुर मेला एक महीने तक 10 दिसंबर तक चलेगा।


एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आज शानदार आगाज हुआ और सारण रेंज के कमिश्नर राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर हरहिर क्षेत्र मेले का उदघाटन किया। इस दौरान सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार,डीएम अमन समीर के अलावा सारण एसपी कुमार आशीष भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मंच से लोगो को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर राजीव रौशन ने बताया कि गंगा और गंडक के संगम पर स्थित सोनपुर मेले का गौरवशाली इतिहास रहा है और वर्षो से इस मेले का आयोजन होते रहा है जो हम सब के लिए गर्व की बात है। 


उन्होंने कहा कि यहाँ की परंपरा, यहाँ की संस्कृति और यहाँ के कला और कलाकारों पर हमें गर्व है। बता दे कि आज से अगले एक माह तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य मंच से कई कलाकार हर रोज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जबकि मेले में इस बार कई राज्यो से पशु पक्षियों को लेकर व्यापारी पहुंचे है जिसमे सबसे खास घोड़ा बाजार है जहाँ एक से बढ़ कर एक घोड़ा देखने को मिलता है।वहीं इस मेले में कई विभाग के सरकारी स्टॉल भी लगाया गया है और इस बार लाखो की संख्या में पर्यटकों में आने की भी संभावना है।


एशिया का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक पशु मेला आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन के साथ ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मेले का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे। हर साल की तरह इस बार भी मेला में पशुओं की खरीद-बिक्री, मनोरंजन, धार्मिक आयोजन और व्यापारिक गतिविधियों की धूम मचने वाली है। 


विभिन्न जिलों से व्यापारी अपने-अपने मवेशियों को लेकर पहुंच रहे हैं, तरह-तरह के पशुओं और पक्षियों की बिक्री के लिए बाजार सज चुका है। वही बड़े-बड़े झूले, सर्कस, थियेटर, जलपरी शो और मौत का कुआं भी लगाया गया है। बता दें कि पहले सोनपुर मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को होना था लेकिन चुनाव की वजह से उद्घाटन की तिथि 3 दिन आगे बढ़ा दी गई। अब 9 नबंवर को सोनपुर मेले का उद्घाटन होगा।


 सिर्फ बिहार के अन्य जिलों से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बंगाल से भी व्यापारी और पशु प्रेमी सोनपुर मेला में आते हैं। यहां घोड़ों के अलावे गाय, भैंस, बैल, कुत्ते, बिल्ली और दूसरे पशुओं की भी बिक्री होती है। सोनपुर मेंले में श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां बद्रीनाथ, केदारनाथ, मां वैष्णो देवी और भैरवनाथ दरबार के सुंदर प्रतिरूप बनाकर दर्शन की विशेष व्यवस्था पर्यटकों के लिए की गई है।