फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल
04-Apr-2025 09:07 PM
HAJIPUR: दानापुर और रक्सौल से हैदराबाद, सिकंदराबाद, चर्लपल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है। ये ट्रेन अब जून 2025 तक चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है।
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है।
1. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 08.04.2025 से 01.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 02.04.2025 से 25.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10.04.2025 से 03.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
8. गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
9. गाड़ी संख्या 07021 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल चर्लपल्ली से अब 03.04.2025 से 26.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल दानापुर से 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।