ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन

29.04.2025 से गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है ..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Apr 2025 08:30:22 PM IST

bihar

स्पेशल ट्रेन का विस्तार - फ़ोटो google

HAJIPUR: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य गाड़ी सं. 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रेक द्वारा प्रतिदिन 31.07.2025 तक एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जा रहा  है । मुख्य  जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी। 


दिनांक 29.04.2025 से गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -


गाड़ी सं. 03350 दानापुर-सहरसा-सुपौल स्पेशल दिनांक 29.04.2025 से दानापुर से  04.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से यह स्पेशल 12.55 बजे खुलकर 13.13 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 13.45 बजे सुपौल पहुंचेगी ।  


इसी तरह गाड़ी सं. 03349 सुपौल-सहरसा-दानापुर स्पेशल दिनांक 29.04.2025 से सुपौल से 14.45 बजे खुलकर 15.03 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से 15.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे दानापुर  पहुंचेगी । 



वही कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाये जा रहे ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।


रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था, जिसे अब उनके निर्धारित मार्ग से चलाया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1.    बरौनी से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।


2.    बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।


3.    पुरी से 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।


4.    दरभंगा से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जायेगी। (परंतु यह ट्रेन गोरखपुर एनआई के कारण 28 एवं 01 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखरपुर कैंट के रास्ते ही चलायी जाएगी।)