मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 04 May 2025 12:46:23 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो
Bihar News: बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक हादसे में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय आयुष कुमार की मौत हो गई है। यह घटना राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर गांव में आज यानि रविवार की है। बताया जा रहा है कि जब दोनों भाई-बहन अपनी मां के साथ गंगा नदी में स्नान करने गए थे और अचानक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए, जबकि जबकि उसकी छोटी बहन अनुप्रिया अब भी लापता है।
दरअसल, हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत आसपास के ग्रामीणों को बुलाया। लोगों की मदद से आयुष कुमार को नदी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष कुमार की उम्र 12 वर्ष थी और वह जहांगीरपुर निवासी उदय सिंह का पुत्र था।
घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और साथ ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को भी सूचित किया गया। टीम के गोताखोरों द्वारा गंगा नदी में अनुप्रिया की तलाश जारी है, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। स्थानीय ग्रामीण भी अपनी तरफ से खोजबीन में मदद कर रहे हैं।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन आयुष की मौत और अनुप्रिया के लापता होने की पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना बेहद दुखद है। एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में खोजबीन कर रही है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि अनुप्रिया को जल्द से जल्द खोज निकाला जाए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में या जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी में स्नान करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें और बच्चों को अकेले पानी में न जाने दें। गंगा जैसी विशाल नदी में थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो सकती है।