ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

बिहार को फिर बड़ी सौगात: गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करेंगे उद्घाटन, अब पटना से राघोपुर का सफर हुआ आसान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कल कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया जाएगा। इस 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 10:14:31 PM IST

bihar

इंतजार की घड़ी खत्म - फ़ोटो google

PATNA: बिहार का पहला हाइड्रोलिक वाला मल्टीलेवल पार्किंग, पटना जंक्शन के सामने बने भूमिगत सब-वे और मल्टी मॉडल हब, डबल डेकर रोड, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के बाद अब बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पटना में कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का उद्घाटन कल सोमवार 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। राघोपुर की जनता के लिए यह पुल किसी वरदान से कम नहीं है। जिसके उद्घाटन का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। 


इस पुल के उद्घाटन का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था लेकिन अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। इस बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही पटना से राघोपुर का सफर आसान हो जाएगा। उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली इस सिक्स लेन रोड को बनाने में 5 हजार करोड़ की लागत आई है। इस पुल का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजस्वी यादव है। इस पुल के उद्घाटन से सबसे ज्यादा फायदा राघोपुर की जनता को मिलने वाला है। इस पुल के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कल कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया जाएगा। इस 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे। मैंने निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। संतोष की बात है कि अब यह सपना साकार होने जा रहा है। कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल जाएगी। इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा। आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा तथा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता के लिए लोगों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा, जिससे आवागमन और सुगम हो जाएगा। हमलोग राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों एवं पुलों का लगातार निर्माण कर आवागमन को सुगम बना रहे हैं।