Bihar Politics: खरमास के कारण ठहरी राजनीति, दही -चूड़ा के साथ पकड़ेगी नई रफ़्तार; पकेगी 'सियासी खिचड़ी'? Bihar News: सरकारी दफ्तर में लागू होगा नया सिस्टम, मुख्य सचिव ने बताया क्या है सरकार की योजना Bihar weather update : मकर संक्रांति तक चलती रहेगी ठंडी हवा, IMD ने जारी किया नया अपडेट कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक
09-Jan-2025 09:51 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: CTET की परीक्षा में फेल होने के बाद सुपौल में एक छात्र ने ऐसा कदम उठा लिया कि इलाके में सनसनी फैल गयी। दरअसल मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद वार्ड नंबर 18 की है जहां देवेंद्र यादव के मकान में रहने वाले छात्र ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वो सुपौल में रहकर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। उसकी पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना के संबंध में बगल के कमरे में रह रहे दूसरे साथी मृतक छात्र के रिश्तेदार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर आज शाम 7 बजे से कॉल कर रहे थे लेकिन कॉल नहीं लगा तब हम अपने कमरे पर आए तो देखे कि मुकेश का कमरा अंदर से बंद है।
कमरे के दरवाजे को जब खटखटाने गये तो अंदर से दरवाजा मुकेश ने नहीं खोला और ना ही किसी तरही की आवाज ही आ रही थी। जिसके बाद अन्य छात्रों को वहां बुलाकर बताया गया कि मुकेश ने अंदर से कमरे को बंद कर लिया है। वो कमरा नहीं खोल रहा है। फिर छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा कि मुकेश फांसी के फंदे से झूल रहा था। जिसके बाद धक्का देकर कमरे के दरवाजे को तोड़े और फांसी के फंदे से झूल रहे मुकेश को उतार कर वहीं उसके बेड पर लेटा दिया गया।
मृतक के साथी राकेश ने बताया कि सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया था उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा फेल करने की वजह से वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया। मृतक मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले 2 वर्षों से सुपौल में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चों को पढ़ाते थे। मृतक मुकेश परिजन भी सूचना के बाद पहुंचे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।