samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति
08-Jan-2025 12:15 PM
Reported By: SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र में चीता प्रजाति के एक जंगली जानवर ने दहशत फैला दी। इस हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार,वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय शुरू हुई जब अशोक मंडल के घर महिलाएं कपड़े सिलवाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान नंदन कुमार घर के भीतर गया,जहां उसे चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी। जब उसने चौकी के नीचे झांका तो वहां चीता प्रजाति का एक जंगली जानवर छिपा हुआ था। शोर मचाने पर जानवर ने नंदन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके बाद जानवर भागकर गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया। स्थानीय लोगों ने जानवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भी भाग निकला। देर शाम, जब एक महिला पूजा करने गई, तो उसने जानवर को अंदर देखा और पूजा घर का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग और डायल 112 को सूचित किया लेकिन रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के कारण कार्रवाई में देरी हुई।
जानवर ने पूजा घर की दीवार और छत के टीन तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान उसने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला किया। हालांकि, उनकी केवल जैकेट फटने से वह बाल-बाल बच गए। अंत में चीता प्रजाति का जानवर एक अन्य कमरे में घुस गया, जहां दरवाजा नहीं था।रतनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य लोग भी इस जंगली जानवर के हमले में मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है।
इधर, वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है क्योंकि संसाधनों की कमी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस जानवर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।इस घटना ने प्रशासन और वन विभाग की तैयारियों पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने उचित सुरक्षा उपाय और रेस्क्यू संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।