ब्रेकिंग न्यूज़

Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान

BIHAR NEWS : बिहार में तेंदुआ का आतंक, 4 लोगों को किया लहूलूहान; गांव में अफरातफरी का माहौल

BIHAR NEWS : इंडो नेपाल की सीमा से सटे बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में मंगलवार की देर शाम तेंदुआ ने लोगों पर अचानक हमला कर दिया।इस हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार व राजेश कुमार यादव सहित कुल 4 लोग घायल हो गए हैं।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Wed, 08 Jan 2025 12:15:03 PM IST

BIHAR NEWS

सुपौल में तेंदुआ का आतंक - फ़ोटो REPOTER

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र में चीता प्रजाति के एक जंगली जानवर ने दहशत फैला दी। इस हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार,वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है।


जानकारी के अनुसार घटना उस समय शुरू हुई जब अशोक मंडल के घर महिलाएं कपड़े सिलवाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान नंदन कुमार घर के भीतर गया,जहां उसे चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी। जब उसने चौकी के नीचे झांका तो वहां चीता प्रजाति का एक जंगली जानवर छिपा हुआ था। शोर मचाने पर जानवर ने नंदन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।


इसके बाद जानवर भागकर गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया। स्थानीय लोगों ने जानवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भी भाग निकला। देर शाम, जब एक महिला पूजा करने गई, तो उसने जानवर को अंदर देखा और पूजा घर का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग और डायल 112 को सूचित किया लेकिन रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के कारण कार्रवाई में देरी हुई।


जानवर ने पूजा घर की दीवार और छत के टीन तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान उसने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला किया। हालांकि, उनकी केवल जैकेट फटने से वह बाल-बाल बच गए। अंत में चीता प्रजाति का जानवर एक अन्य कमरे में घुस गया, जहां दरवाजा नहीं था।रतनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य लोग भी इस जंगली जानवर के हमले में मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है।


इधर, वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है क्योंकि संसाधनों की कमी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस जानवर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।इस घटना ने प्रशासन और वन विभाग की तैयारियों पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने उचित सुरक्षा उपाय और रेस्क्यू संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।