National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार
03-Jan-2025 03:00 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकलकर सामने आ रहा है। जहां दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर में 3 लोग जख्मी हो गए।
दरअसल, सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र सी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टॉल टैक्स के समीप दो बाइक सवार की हुई आमने सामने की जोड़दार टक्कर में दोनों बाइक समेत 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को गश्ती कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस टीम द्वारा गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है।
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना अभी कुछ देर पहले की है। घटना के संबंध में गंभीर रूप से जख्मी जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के चापीन गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद कलीम का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरशद ने बताया कि हम अपने चाचा 35 वर्षीय मोहम्मद नसीमुद्दीन के साथ आज सुबह 10 बजे त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय जमीन संबंधी किसी मामले को लेकर आए थे और वापस अभी डेढ़ बजे दिन में अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
इसी दरम्यान जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टॉल टैक्स के पास विपरीत दिशा एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने से जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे हमलोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बता दें कि इस घटना में दूसरा मोटरसाइकिल सवार सह चालक थाना क्षेत्र के परसाही निवासी प्रमोद ऋषिदेव का 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि तीनों जख्मियों को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया है जख्मी 26 वर्षीय मोहम्मद अरशद,जख्मी 35 वर्षीय मोहम्मद नसीमुद्दीन और जख्मी 26 वर्षीय अमित कुमार तीनों की हालत सामान्य नहीं है।तीनों को बेहतर ईलाज के प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है।थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जख्मियों के दोनों मोटरसाइकिल को घटनास्थल से थाना लाया गया है मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।