OYO BOOKING : अब अनमैरिड कपल्स को oyo नहीं देगा रूम, जानिए कौन सा नया नियम हुआ लागू लालू-नीतीश के बाद अब सुशील मोदी को भारत रत्न दिये जाने की मांग, जयंती के मौके पर पटना में लगाया गया पोस्टर ठंड में बढ़ी चोरी की घटनाएं: DGP और IG के आवास के पास एक आटा चक्की और घर में चोरी, थानेदार को नहीं घटना की जानकारी Crime in Bihar : ताश का खेल देख रहे युवक की गले में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस की टीम bihar crime : बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली,मौके पर हुई मौत ; इलाके में हडकंप का माहौल Coast Guard Helicopter Crash: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत bihar news : कान में ईयरफोन और तेज आवाज में गाना सुनना पड़ गया महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत bihar crime : नए साल पर पार्टी करने निकले युवक का 6 दिन बाद शव बरामद, चेहरा भी कूच दिया bihar crime : बिहार में गोली मारकर महिला की हत्या, रुपए की लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम; परिजनों पर लगा आरोप Bihar Education News : 'भारत माता की जय' बोलने का विरोध करने वाले टीचर पर हुआ बड़ा एक्शन, अब चल गई नौकरी
03-Jan-2025 03:00 PM
Reported By: SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकलकर सामने आ रहा है। जहां दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर में 3 लोग जख्मी हो गए।
दरअसल, सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र सी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टॉल टैक्स के समीप दो बाइक सवार की हुई आमने सामने की जोड़दार टक्कर में दोनों बाइक समेत 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को गश्ती कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस टीम द्वारा गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है।
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना अभी कुछ देर पहले की है। घटना के संबंध में गंभीर रूप से जख्मी जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के चापीन गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद कलीम का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरशद ने बताया कि हम अपने चाचा 35 वर्षीय मोहम्मद नसीमुद्दीन के साथ आज सुबह 10 बजे त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय जमीन संबंधी किसी मामले को लेकर आए थे और वापस अभी डेढ़ बजे दिन में अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
इसी दरम्यान जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टॉल टैक्स के पास विपरीत दिशा एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने से जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे हमलोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बता दें कि इस घटना में दूसरा मोटरसाइकिल सवार सह चालक थाना क्षेत्र के परसाही निवासी प्रमोद ऋषिदेव का 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि तीनों जख्मियों को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया है जख्मी 26 वर्षीय मोहम्मद अरशद,जख्मी 35 वर्षीय मोहम्मद नसीमुद्दीन और जख्मी 26 वर्षीय अमित कुमार तीनों की हालत सामान्य नहीं है।तीनों को बेहतर ईलाज के प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है।थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जख्मियों के दोनों मोटरसाइकिल को घटनास्थल से थाना लाया गया है मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।