ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म से नीचे गिरी प्रेग्नेंट महिला, सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे एक गर्भवती महिला यात्री फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया।

TRAIN SE GIRI MAHILA
reporter जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

06-Jan-2025 04:56 PM

Reported By: SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सुबह करीब साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्यनारायण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ व स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया।


एचपीएस कॉलेज निर्मली के 12वीं का छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो. आशिक सहित अन्य के द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि जब उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचा जबकि मो. आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे दबकर फंसी गर्भवती महिला को करीब 35 मिनट तक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। 


निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही। रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए रवाना हुई। सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे निर्मली पहुंची थी. 


घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु 8 माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललित ग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतरकर फिर सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उनकी बहू फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच चक्के के पास गिर गई। रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बचाई जा सकी। गंभीर स्थिति में महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

Editor : Jitendra Vidyarthi