इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार
06-Jan-2025 04:56 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सुबह करीब साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्यनारायण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ व स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया।
एचपीएस कॉलेज निर्मली के 12वीं का छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो. आशिक सहित अन्य के द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि जब उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचा जबकि मो. आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे दबकर फंसी गर्भवती महिला को करीब 35 मिनट तक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही। रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए रवाना हुई। सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे निर्मली पहुंची थी.
घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु 8 माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललित ग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतरकर फिर सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उनकी बहू फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच चक्के के पास गिर गई। रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बचाई जा सकी। गंभीर स्थिति में महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।