1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jun 2025 06:18:52 PM IST
जनसंवाद अभियान - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने शनिवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र के झखारगढ़ गांव में जनसंवाद अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे छातापुर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाकर खड़ा करेंगे।
जनसंवाद के दौरान संजीव मिश्रा ने कहा कि झखारगढ़ सहित पूरे छातापुर विधानसभा क्षेत्र में बीते बीस वर्षों से कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग आज भी पिछड़ेपन की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है और अब परिवर्तन की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि "जनता ने जिन प्रतिनिधियों पर विश्वास कर अपना वोट दिया, उन्होंने केवल अपना विकास किया। गांव, गरीब, किसान और नौजवानों की चिंता किसी ने नहीं की। अब समय आ गया है कि जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को जवाब दे और विकासशील इंसान पार्टी को मौका दे। हम छातापुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सशक्त पंचायत व्यवस्था के क्षेत्र में आदर्श बनाकर दिखाएंगे।"
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए वीआईपी नेता ने कहा "हमारी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की होगी। योजनाओं में लूटखसोट और बिचौलियों की भूमिका को खत्म कर पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी। विकास का पैसा सीधे जनता तक पहुंचे, इसके लिए हम तकनीकी और सामाजिक निगरानी सुनिश्चित करेंगे।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। लोगों ने बिजली, नाली-गली, स्कूल भवन, जलनिकासी, सरकारी योजनाओं में भेदभाव और बेरोजगारी जैसी समस्याएं गिनाईं। श्री मिश्रा ने सबकी बात ध्यानपूर्वक सुनी और भरोसा दिलाया कि वे हर गांव में जाकर जनसंवाद चलाएंगे और क्षेत्र की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि "छातापुर के युवा अगर संगठित होकर आगे आएं तो परिवर्तन निश्चित है। शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण, स्वरोजगार और डिजिटल सुविधाएं देकर हम युवाओं को सशक्त बनाएंगे।" यह जनसंवाद कार्यक्रम न सिर्फ झखारगढ़ में विकास की उम्मीद जगा गया, बल्कि पूरे छातापुर क्षेत्र में राजनीतिक जागरूकता की नई लहर ले आया है।




