लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 05:01:30 PM IST
बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: सुपौल के छातापुर में विकासशील इंसान पार्टी ( VIP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बुधवार को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित मल्लाह टोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रही ‘हर घर नल का जल’ योजना को पूरी तरह फ्लॉप योजना करार दिया।
संजीव मिश्रा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकांश वार्डों में नल-जल आपूर्ति ठप है और कई स्थानों पर नल तो लगे हैं, लेकिन वर्षों से उनमें पानी नहीं आया। उन्होंने मौके पर ही पीएचइडी (PHED) विभाग के अधिकारियों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और सवाल किया कि आखिर करोड़ों की योजना में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे चल रहा है।
उन्होंने कहा, “छातापुर विधानसभा क्षेत्र में खुद सरकार के मंत्री स्थानीय विधायक हैं, इसके बावजूद बुनियादी सुविधाओं का यह हाल है कि लोगों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा। यह सरकार की नाकामी का जीवंत उदाहरण है।”
आवास योजना में खुलेआम घूसखोरी का आरोप
संजीव मिश्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में जीओ टैगिंग के नाम पर 2000 से 2500 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा, "गरीबों को मिल रही यह राशि उनका अधिकार है, लेकिन अफसरशाही और बिचौलियों की मिलीभगत से उसे भी लूटा जा रहा है।"
ढांचागत विकास की बदहाली की खुली पोल
वीआईपी नेता ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 वर्षों से सड़क, पुल-पुलिया और अन्य ढांचागत विकास कार्य कछुए की रफ्तार से चल रहे हैं। कई जगहों पर तो स्थिति इतनी दयनीय है कि दलित और महादलित टोलों में आज भी सड़क नहीं बनी है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “यह विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
जनता से संवाद
अपने दौरे के दौरान श्री मिश्रा ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि वीआईपी पार्टी उनके मुद्दों को लेकर जल्द ही जिला स्तर से लेकर पटना तक आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थिति नहीं सुधारी गई तो वीआईपी पार्टी आंदोलन के रास्ते पर जाएगी।
वीआईपी पार्टी की मांगें:
1. नल-जल योजना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
2. आवास योजना में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों व बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
3. दलित बस्तियों में शीघ्र सड़क निर्माण शुरू किया जाए।
4. सभी लंबित विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
अंत में उन्होंने कहा कि “छातापुर की जनता अब जागरूक हो चुकी है। झूठे वादों और खोखले विकास की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। वीआईपी पार्टी इसी जनसरोकार की आवाज बनकर जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।”