1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 04:47:12 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR NEWS : बिहार के सुपौल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड 10 में 14 वर्षीय रानी कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई। रानी कुमारी अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ भगवती मंदिर के पास स्थित लगुनिया धार में नहाने गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के पानी से भरे इस स्थान पर गहरे पानी की वजह से खतरा रहता है। घटना के समय लगभग 15-20 बच्चे पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान दो बच्चे डूबने लगे, जिनमें से एक बच्ची किसी तरह किनारे तक पहुँच गई, लेकिन रानी गहरे पानी में चली गई और लापता हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी और ई-रिक्शा चालक योगेंद्र पासी ने बताया कि वह अपनी ई-रिक्शा लेकर लगुनिया धार पर बने पुल से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि बच्चे और एक लड़की पानी में डूब रहे थे। उन्होंने तुरंत रिक्शा किनारे लगाई और नदी में कूदकर रानी को बचाने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद वह लड़की पानी से बाहर नहीं आ पाई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रानी को बाहर निकाला गया और तुरंत गांव के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रानी कुमारी के पिता दीपो साह ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां का पुल पिछले दो वर्षों से टूटा हुआ है। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है और यह जगह हमेशा जलजमाव की स्थिति में रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे इस जगह पर अक्सर नहाते हैं और यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि परिजन मृत अवस्था में ही रानी को लेकर आए थे और उन्होंने बताया कि यह मौत डूबने के कारण हुई। इस घटना की सूचना पाकर त्रिवेणीगंज थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोग और परिजन इस हादसे से शोक में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल और आसपास के जलजमाव वाले क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रानी कुमारी की मौत ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजन और साथी बच्चे अब गहरे दुःख में हैं। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक उपाय करने की बात कही है।