1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 09 Oct 2025 03:49:33 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के कुनौली बाजार में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जिसने फिल्म शोले के वीरू की याद ताजा कर दी। पिता की डांट से नाराज एक 14 वर्षीय किशोरी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह पास ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस नाटकीय घटनाक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
लड़की के माता-पिता और स्थानीय लोग बार-बार नीचे उतरने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किशोरी चुपचाप टावर पर बैठी हुई है और नीचे आने को तैयार नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही कुनौली पुलिस, एसएसबी जवान और सीओ मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर टावर के चारों ओर सुरक्षा जाल भी बिछा दिया गया।
माता-पिता की चिंता और मौके पर मौजूद भीड़ की बेचैनी बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन लड़की को सकुशल नीचे उतारने के प्रयास में जुटे हैं। बता दें कि यह इलाका नेपाल सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।