1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 11 Oct 2025 09:30:23 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के 102 . 51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी मौके गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित मोहम्मद साबिर के मोटरसाइकिल गैराज में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है।
सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुमित कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस टीम ने विधिवत कार्रवाई करते हुए गैराज की तलाशी ली। तलाशी के दौरान काले रंग के प्लास्टिक बैग से ब्राउन शुगर बरामद हुई , जिसका वजन 102.51 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने मौके से मोहम्मद साबिर को हिरासत में लेकर बलुआ बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की है और अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। बरामद मादक पदार्थ के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बरामद ब्राउन सुगर का बाजार मूल्य 10 रुपए के करीब आंकी जा रही है।