1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 07:25:50 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया पंचायत के बेलापट्टी वार्ड संख्या-1 में मंगलवार शाम एक बड़ा नाव हादसा हो गया। बेलापट्टी स्थित बेंगा धार में घास लेकर लौट रही एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें नाव पर सवार करीब 12 लोग नदी में डूब गए। ग्रामीणों की तत्परता से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला, संजन देवी (पत्नी मटर मुखिया, निवासी चकला गांव, डहरिया पंचायत, वार्ड संख्या-2, थाना छातापुर) को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, नाव पर 10 महिलाएं और 2 पुरुष नाविक सवार थे। सभी लोग नदी पार कर घास लेने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। नाव पर सवार महिलाओं में गौरी देवी, सरिता देवी, अवधि देवी, ममता देवी, रीमा कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, अनिता देवी, पथरी देवी, संजन देवी (मृतका) और मंजू देवी शामिल थीं।
फिलहाल 4 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल त्रिवेणीगंज, छातापुर और जदिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है, लेकिन यह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मौके पर त्रिवेणीगंज, जदिया और छातापुर थानों की पुलिस पहुंच चुकी है।
एसडीएम ने बताया कि नाव पर कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, 1 महिला की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन जारी है।