वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत
14-Mar-2025 03:58 PM
By SANT SAROJ
ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार स्थित खट्टर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे वहीं दूसरी बाइक त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रही थी,जिस पर तीन लोग सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोड़दार टक्कर हो गई,जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल अभी इलाजरत हैं।अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बी.एन.पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल पांच लोगों को अस्पताल लाया गया,जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोता =बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमृत अपने ससुराल जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के परवाहा से होली का रंग खेल कर वापस घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए और उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है वहीं इस सड़क हादसे में घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8 निवासी शशि यादव के पुत्र 16 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार,बलजोरा वार्ड नंबर 4 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 7 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार शामिल है।
घटना के बाद अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और बाजार में होली का रंग फीका पड़ गया। पल भर में बाजार वीरान सा लगने लगा तो वहीं मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।