ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

छातापुर में रसोइया की झुलसने से मौत, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने मदद के बढ़ाए हाथ

इस घटना पर दुख जताते हुए छातापुर के सीओ और थानेदार को फोन लगाया और उनसे बातचीत की। संजीव मिश्रा ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा जताया।

BIHAR POLITICS

14-Apr-2025 05:58 PM

SUPAUL: छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहटा पंचायत में घटित एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गिरिधरपट्टी में मध्यान भोजन (मिड-डे मील) बनाते समय रसोइया अमला देवी के झुलस जाने से हुई मौत ने न केवल एक परिवार को उजाड़ा, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र और प्रशासन की जवाबदेही पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। इस हृदयविदारक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।


पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़क पर उतर आए। उनकी पीड़ा और आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुँचे और इस घटना पर दुख जताते हुए छातापुर के सीओ और थानेदार को फोन लगाया और उनसे बातचीत की। संजीव मिश्रा ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी की ओर से भविष्य में हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। 


छातापुर विधानसभा-45 अंतर्गत सोहटा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गिरिधरपट्टी की रसोइया श्रीमती अमला देवी का मध्यान भोजन बनाते समय झुलस जाने से दुखद निधन हो जाना अत्यंत ही पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाली घटना है। यह केवल एक कर्मचारी की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और समाज की अपूरणीय क्षति है।


इस हृदयविदारक हादसे के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणजन स्कूल गेट के पास शव रखकर सड़क जाम कर न्याय की माँग कर रहे थे। उनकी पीड़ा और आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने स्थानीय जनों के साथ छातापुर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष श्री शिव शंकर कुमार से वार्ता की।


संतोषजनक बात यह रही कि प्रशासन ने ग्रामीणों की माँगों को स्वीकार किया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण ढंग से जाम हटाने का निर्णय लिया और शव को अंतिम संस्कार हेतु रवाना किया गया। संजीव मिश्रा ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी की ओर से भविष्य में हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। साथ ही प्रशासन से माँग की गई है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।


लेकिन एक बड़ा सवाल उठता है जब यह घटना पूरे गाँव और क्षेत्र को झकझोर चुकी है, तो स्थानीय विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि अभी तक कहाँ हैं? क्या उन्हें अब तक घटना की सूचना नहीं मिली? या वे जनता की पीड़ा के समय अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ चुके हैं? दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी स्थानीय प्रतिनिधि का घटनास्थल पर न पहुँचना उनकी संवेदनहीनता और गैर-जिम्मेदार रवैये को उजागर करता है। आज ज़रूरत केवल संवेदना की नहीं, जवाबदेही की भी है। अमला देवी जी के साथ जो हुआ, वह सिर्फ़ एक हादसा नहीं – यह सिस्टम की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है। अब वक्त है कि जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों को समझें और ज़मीनी हकीकत से जुड़ें। विकासशील इंसान पार्टी हर पीड़ित और वंचित के साथ खड़ी है-आवाज़ उठाएगी, न्याय दिलाएगी।