Bihar Budget Session 2025: महुआ बाग और जेपी गंगा पथ खूब जाते हैं लालू, लेकिन मरीन ड्राइव पर नहीं ले पाये जमीन: नीरज कुमार Bihar Transfer Posting: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 6 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, दी यह जिम्मेदारी,जानें... Bihar news: बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं कराया तो जल्द करा लें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान Bihar Crime News : अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, बदमाशों की अब खैर नहीं Bihar news: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात, इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड बाईपास सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे Bihar politics:क्या कांग्रेस पार्टी बिहार में खोयी हई साख बचा पाने में सफल होगी ? New Income tax Bill :नए इनकम टैक्स बिल में क्या है नया नियम...अब सोशल मीडिया तक अधिकारियों की होगी पहुंच GANJA CANDY: गांजा और भांग से बनी कैंडी बरामद, छात्रों को निशाना बनाने में लगे ड्रग माफिया
06-Mar-2025 01:41 PM
By SANT SAROJ
Bihar news: बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दरअसल, बिहार के सुपौल में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई को बरदाश्त नहीं कर पाया और आहत होकर मौत को गले लगा लिया। यह मामला है सुपौल जिले के नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड 18 की घटना है। एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुन यादव का पुत्र 22 वर्षीय कुमुद यादव के रूप में की गई। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें पत्नी के किसी अन्य लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
कुमुद यादव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में दो साल से किराए के मकान में अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ रहता था। बुधवार की दोपहर कुमुद को अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। चंदा के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने का कारण लिखा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमुद की पत्नी चन्दा यादव मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री है। कुमुद ने चंदा से साल 2019 में प्रेम विवाह किया था। इससे पहले चंदा यादव दो शादी पूर्व में ही कर चुकी थी। युवक पिपरा में कार्य करता था। युवक को कोई संतान नहीं है। वहीं मृतक की मां का निधन बचपन में ही हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
कुमुद के जेब से मिली सुसाईट नोट में अपनी पत्नी चंदा कुमारी से जुड़े कई किस्से बयां की है। इसमें कुमोद ने लिखा है कि चंदा मैं आपसे बहुत प्यार किया था। आज भी कर रहा हूं आगे भी करेंगे लेकिन आपको किसी लड़का ने अपने बहकावे में लाकर आपको कुछ खिलाकर मन को मोह लिया है जिसके कारण आप उसके बिना एक पल नहीं रह पा रही हैं। आप उसके साथ जाओ मुझे कोई दिक्कत नहीं, आप उसके साथ हमेशा खुश रहना, मुझे कोई परेशानी नहीं लेकिन चंदा मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। जिसे मैं कभी भूला नहीं पा रहा हूं, जिसके कारण आज खुदकुशी कर रहा हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी किसी भी लड़का के साथ रहोगे आप हमेशा खुश रहना।
सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइट नोट को लेकर छानबीन की जा रही है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है अगर आरोपित पत्नी का कोई चक्कर सामने आया तो पति को दोषी माना जायेगा इसके लिए थोड़ा समय लगेगा, परिजन धैर्य बनाये रखें।