ब्रेकिंग न्यूज़

साली की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जीजा ने सिखाया सबक, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला, दूसरे का पैर तोड़ डाला अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी बिहार के गांवों में स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी का नया प्लान: पहले मुखिया और सरपंच के घर लगाए जाएंगे मीटर Success story :जर्मनी की मोटी सैलरी छोड़ गांव में शुरू किया कारोबार, आज सालाना कमा रहे हैं 1 करोड़ रुपये सुपौल में पूर्व मुखिया की दबंगई: रिटायर्ड फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर बिहार में मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री, 18 जिलों ने अभी तक नहीं दिया रिकॉर्ड सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती Nira Promotion Scheme : बिहार सरकार अब करेगी ताड़ के पेड़ों और लबनी की गिनती, पेड़ मालिकों का बनाया जाएगा डेटाबेस Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन पटना में स्कॉर्पियो से 24.29 लाख नकद और शराब बरामद,एक बिल्डर गिरफ्तार, दो फरार

सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती

महिला थाने पर पहुंचने पर दोनों को वहां से भगा दिया था। दोनों एसपी अमित रंजन के पास गये तब उनके आदेश पर पुलिस कर्मियों ने प्रेमी जोड़े की शादी पास के मंदिर में कराई। जिसके बाद युवक पत्नी को साथ लेकर घर चला गया।

BIHAR POLICE

07-Apr-2025 08:08 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से प्रेम-प्रसंग में शादी किये जाने का मामला सामने आया है। जहां सोनबरसा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही प्रेमिका शादी करने के लिए महिला थाने पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की मंदिर में शादी करा दी। जानकारी के मुताबिक सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर वार्ड नंबर 8 गांव की लड़की अपने प्रेमी से शादी की ज़िद पर अड़ गई थी। 


बताया जाता है कि महिला थाने पहुंचने पर वहां की पुलिस ने दोनों को भगा दिया था। जिसके बाद एसपी अमित रंजन का दरवाजा खटखटाया। एसपी के आदेश के बाद महिला थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी पास के मंदिर में करा दी। जिसके बाद युवक पत्नी को साथ लेकर घर चला गया। सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर वार्ड नंबर 8 गांव के रहने वाले स्व० भाग्य नारायण ठाकुर की पुत्री खुशबू कुमारी वही भुतही थाना क्षेत्र के लोहखर गांव के युवक स्व. रविन्द्र ठाकुर के बेटे राम संजीवन ठाकुर के साथ काफी लम्बे समय से प्रेम संबंध चल रहा था।


लड़का लड़की को भगाकर बाहर ले जाकर काफी दिनों तक रखा कुछ दिन बाद लड़की गर्भवती हो गई। जिसके बाद लड़का ने घर वाले एवं बहनोई कमलेश ठाकुर के दबाव में आकर शादी करने से इंकार कर रहा था। और लड़की महिला थाने से लेकर एसपी तक इसकी शिकायत करते हुए प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी हुई थी। 


जानकारी होने पर युवक और उसके परिवार वाले को बुलाकर थाने के पास मंदिर में दोनों की सहमति से शादी करा दी गई। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष स्नेह कुमारी,एसआई रमावती, एएसआई ममता कुमारी, सिपाही काजल कुमार, लड़के के परिवार के लोग व लड़की के स्वजन समेत पुलिस जवान इस शादी के साक्षी बने।