Bihar News: एक्सिस बैंक में लगी भीषण आग, सर्वर रूम के सभी सामान जले; कामकाज हुआ ठप

Bihar News: शिवहर के एक्सिस बैंक के सर्वर रूम में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद बैंक का कामकाज ठप पड़ गया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 15 Jan 2026 01:20:15 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: शिवहर जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक में गुरूवार की सुबह अचानक आग लगने से लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक के सर्वर रूम में आग लगी है. जिससे कुछ देर के लिए बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. 


आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बैंक में लगे फायर सीज़र सिस्टम का उपयोग किया है. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. समय रहते आग पर नियंत्रण होने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. 


घटना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक नजीर अहमद ने बताया कि आग से केवल सर्वर रूम को नुकसान पहुंचा है. बैंक के अन्य हिस्सों में कोई क्षति नहीं हुई है. हालांकि सर्वर रूम में आग लगने के कारण बैंकिंग सिस्टम प्रभावित हुआ है. इसी कारण एहतियातन आज और कल बैंक का कामकाज पूरी तरह बंद रखा गया है. 


उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तुरंत सर्वर वेंडर को दे दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गया है. ओर नगर थाना पुलिस भी जांच में जुट गई है. बैंक प्रबंधन का प्रयास है कि तकनीकी खामी को जल्द दूर कर ग्राहकों की सेवाएं शीघ्र बहाल की जाएं. घटना के बाद बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है. बैंक प्रशासन ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है.

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर