बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय

बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सारण और लखीसराय जिलों में कपकपाती ठंड के कारण स्कूलों को बंद रखने का आदेश डीएम ने जारी किया है। गिरते तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को देखते हुए यह फैसला लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Dec 2025 10:46:46 PM IST

bihar

छपरा में भी स्कूल बंद - फ़ोटो REPORTER

SARAN: पटना, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, शिवहर के बाद अब सारण में भी ठंड के कारण स्कूल बंद कर दिया गया है। सारण डीएम ने कहा कि कपकपाती ठंड और शीतलहर के चलते 10वीं तक के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे और 28 तारीख को रविवार की छुट्टी है लिहाजा अब स्कूल 29 दिसंबर को खुलेंगे।


पटना सहित पूरे बिहार में सर्दी का सितम जारी है। कपकपाती ठंड ने लोगों के साथ-साथ बच्चों की भी परेशानी बढ़ा दी है। कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट आई है। ठंड का असर लोगों के जनजीवन पर पड़ रहा है। मंगलवार को पटना, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, दरभंगा, खगड़िया, बक्सर समेत करीब 20 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। आज दिनभर धूप नहीं निकलने से ठंड और ज्यादा महसूस होने लगा। विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गयी है


 शीतलहर के चलते पटना, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और शिवहर में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब उसमें एक और जिले का नाम जुड़ गया है। सारण में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।  शीतलहर के कारण पटना के सभी स्कूल जहां 26 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं लखीसराय जिला प्रशासन ने 4 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वही मुजफ्फरपुर डीएम ने 28 दिसंबर और शिवहर जिलाधिकारी ने 26 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में चारों जिलों के डीएम ने आदेश जारी किया है।


मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि मुजफ्फरपुर जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः वर्तमान स्थिति में इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-3350/विधि, दिनांक-21.12.2025 के क्रम में मैं, सुब्रत कुमार सेन, भा.प्र.से.. जिला दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत मुजफ्फरपुर जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-28.12.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूँ। 


वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उपर्युक्त आदेश मुजफ्फरपुर जिले में दिनांक 24.12.2025 से दिनांक 28.12.2025 तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश दिनांक 23.12.2025 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।


वही शिवहर के सभी स्कूलों को भी 26 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश डीएम ने दिया है। शिवहर जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार पर रहे ठंड को लेकर जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालय को बन्द कर दिया गया है. डीएम प्रतिभा रानी ने आदेश जारी करते हुए बताई की जिला में गिरते तापमान और बच्चो के स्वास्थ्य पर पड़ते असर को देखते हुए जिला के सभी सरकारी व निजी विद्यालय 26 दिसम्बर तक बन्द कर दिया गया है. वही शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय जाएंगे. यह विद्यालय एक से 8वीं कक्षा तक के लिए बन्द किया गया है। ठंड और कोहरे के कारण स्कूल बंद करने का यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शीतलहर के दौरान गर्म कपड़े पहनें और विशेष सावधानी बरतें।