Bihar News: आमी माई मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली दर्जनों दुकानें

Bihar News: खबर बिहार के सारण जिले के छपरा है, जहां आमी के मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में सुबह लगभग तीन बजे के करीब भीषण आग लग गई। इस आग के कारण मंदिर परिसर के आसपास स्थित दर्जन भर से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 09:56:01 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: खबर बिहार के सारण जिले के छपरा है, जहां आमी के मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में सुबह लगभग तीन बजे के करीब भीषण आग लग गई, जिसमें मंदिर परिसर के आसपास स्थित दर्जन भर से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर दिघवारा और अवतार नगर थाना पुलिस के साथ-साथ छपरा, सोनपुर और रेल फैक्ट्री से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैल गई कि मौके पर मौजूद लोग और दुकानदार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने अधिकांश दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि आग किसी शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के संपर्क में आने के कारण लगी।


घटना में दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों के नुकसान का आकलन करने और उन्हें राहत देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की बात कही गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। 

छपरा से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट