1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 10 Apr 2025 11:24:54 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: सहरसा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 13 वर्षीय किशोरी और 35 साल का युवक शामिल हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ थाना क्षेत्र की है।
पहली घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलथी गांव की है, जहां अजय सादा पर बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजय सदा खेत में गया था और इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
काफी देर तक जब अजय घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे, जहां उसका शव पड़ा हुआ था। उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी तरफ सलखुआ थाना क्षेत्र के गोठिया टोला में 15 वर्षीय निशु कुमारी खेत में घास लेने गयी थी। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बारिश के दौरान लोग सतर्कता बरतें लेकिन बावजूद इसके लोग खुले में काम करते रहे। दो दिनों के भीतर वज्रपात से कई लोगों की मौत बिहार में हो चुकी है।