क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 182 पैसेजर्स को बनाया बंधक, 20 पाक सैनिकों की हत्या का दावा पटना से बेगूसराय की दूरी होगी कम, हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए नया रूट तैयार RBI Currency update: अगर आपके पास भी हैं 100-200 रुपये... तो जानिए क्या बड़ा बदलाव होने वाला है? पटना में एलाइसिया मेडिकल का होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, आर्म्स बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई आधुनिक सुविधाओं से लैस पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, इतने रूपये रखा गया है किराया Aman Saw Gangster: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम, अब पुलिस एनकाउंटर में खत्म हुआ गैंगस्टर अमन साव का आतंक VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर मंथन Holi News 2025: होली के रंग को बेरंग कर सकता है नकली खोया... सावधान हो जाइए
11-Mar-2025 10:27 AM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime : खबर सहरसा से है, जहां जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख़्मी कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. मृतक युवक की पहचान सलखुआ थाना के कोपरिया वार्ड नंबर 14 निवासी मकलू शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संजू शर्मा के रूप में हुई है.
मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा ने बताया कि “गांव के ही पड़ोस में रहने वाले अमरदीप शर्मा ने पीछे से कनपटी में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हुई है. उसने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी किया करता था, जहां पड़ोस में रहने वाला अमरदीप शर्मा भी मजदूरी किया करता था. यहीं दोनों के बीच आपसी विवाद में कहा-सुनी और मारपीट तक हुई, उसी दौरान अमरदीप शर्मा ने संजू को जान से मार देने की धमकी भी दी थी.
इधर गांव में मिथिलेश शर्मा के बेटे सुकसेन शर्मा का सोमवार को शादी समारोह था. जिसकी बारात गोगरी-जमालपुर जानी थी. इसी दौरान डीजे बजाने के दौरान ही संजू शर्मा खड़ा था और पीछे से अमरदीप शर्मा ने संजू को कनपटी में गोली मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पूरे परिवार में मायूसी छा गयी है.
इधर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ और इंस्पेक्टर मो सलाउद्दीन ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से मामले की जानकारी ली. सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बीते तीन महीने पूर्व मुंबई में मजदूरी के दौरान दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था, इसको लेकर ही अमरदीप ने संजू की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. वहीं पुलिस घटना में शामिल व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.