1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 08 Jan 2025 09:03:35 PM IST
नहीं सुधर रहे शराब तस्कर - फ़ोटो GOOGLE
SAHARSA: शराब की सूचना मिलते ही सहरसा पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान स्कॉर्पियों पर बैठे धंधेबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त किया जिसमें रखे कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। इस दौरान शराब तस्कर और वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया किया सोनवर्षा राज थाना के द्वारा मंगलवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना को सूचना मिली कि एक उजला रंग का स्कॉर्पियो में दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर तेजी से सोनवर्षा राज से सिमरीबख्तियारपुर की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत सिमरी बख्तियारपुर थाना के दारोगा सुधीर कुमार एवं बालदेव राम को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा रंगीनियां चौक के समीप सोनवर्षा राज की ओर से आ रही स्कॉर्पियो को टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तो स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस को कुचलने के मंशा से तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो का पीछा किया गया तो स्कॉर्पियो चालक ने कभी घोरदौर, कभी बनमा ईटहरी सहित कई गांव होते हुए भागने का कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा लगातार उसका पीछा किया जाता रहा। इस दौरान अचानक स्कार्पियो में बैठे एक व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दिया गया। जिसके बाद जबाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा फायरिंग किया गया। जैसे ही पुलिस द्वारा फायरिंग की गई तो शराब तस्कर ने सोनवर्षा राज-सिमरीबख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के पहाड़पुर बाजार के समीप कब्रिस्तान के समीप शराब तस्कर व वाहन चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
हालांकि पुलिस ने काफी दूर तक भाग रहे शराब तस्कर और वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो की तलासी ली गई तो उसमें से अलग अलग ब्रांड के 375 एमएल का कुल 24 कार्टन अंग्रेजी शराब और गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट के अलावा दो अन्य नंबर प्लेट बरामद किया गया। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त पूरे मामले में सिमरी बख्तियारपुर थाना में केस दर्ज किया गया है और फरार शराब तस्कर व चालक की पहचान की जा रही है।