ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी

दहेजदानवों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कार की मांग पूरी नहीं करने पर लड़के वालों ने तय शादी को तोड़ दिया था जिसके बाद लड़की डिप्रेशन में आकर बड़ा कदम उठाने जा रही थी

BIHAR POLICE
GOOGLE शादी टूटने पर उठाया यह कदम

04-Jan-2025 09:43 PM

Reported By: RITESH HUNNY

SAHARSA:सहरसा में एक लड़की डिप्रेशन में आ गई। सुसाईड नोट लिखकर वह घर छोड़कर कही चली गई। इस लड़की की शादी किसी कारणवश टूट गई थी। अब पुलिस ने पूरी कहानी बताई है। दरअसल बीते 14 दिसंबर को सुसाईड नोट लिखकर गायब हुई लड़की को सहरसा पुलिस ने मुंबई से बरामद किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसका खुलासा किया है।


मामला सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव का है। जहां बीते 13 दिसंबर को एक बालिग लड़की अपने घर में सुसाईड नोट लिखकर घर से गायब हो गई थी। लड़की ने अपने सुसाईड नोट में लिखा था कि पापा मैं सुसाईड करने जा रही हूं। मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकि कोई उन्हें प्रताड़ित न कर सके। इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाने में आवेदन भी दिया था और लड़की की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी थी।


परिजनों ने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया था कि मेरी बेटी की शादी सहरसा के चंदन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता के साथ तय हुई थी और 21 जुलाई 2024 को उसी लड़के के साथ रिंग सेरेमनी हुई थी, उसके बाद लड़के वाले शादी की डेट नहीं दे रहे थे और एक कार की डिमांड कर रहे थे। कार नहीं मिलता देख लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसी मामले को लेकर लड़की डिप्रेशन में चली गई और सुसाईड नोट लिखकर घर से गायब हो गई।


वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है। इसमें एक आवेदन दिया गया था जो एक लड़की सुसाईड नोट लिखकर डिप्रेशन में आकर घर छोड़कर चली गई थी। मामला था इस लड़की की शादी किसी कारणवश टूट गई थी। इसके बाद मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया, उसके बाद हमलोगों ने तकनीकी आधार पर लड़की को मुंबई से बरामद कर लिया। 


उन्होंने बताया कि घटना में यह बात सामने आई की लड़की अपने दोस्त को बुलाकर मुंबई चली गई थी और उस दोस्त ने उसको मुंबई में एक फ्लैट दिलवाया था और उसी में रहती थी। जहां से लड़की बरामद किया गया। लड़की ने लिखे गये सुसाईड नोट के बारे में बताया कि वो डिप्रेशन में थी और मेरा दोस्त मुंबई से आया था वो बोला काहे सुसाईड करोगी चलो मुंबई में रहना और फिर वो वहीं रहने लगी। एसडीपीओ ने बताया कि कोर्ट में 164 का बयान हो गया है और वो अभी फिलहाल अपने मां-पिताजी के साथ घर पर है।


Editor : Jitendra Vidyarthi