Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर रेलवे की बड़ी पहल, छठ पर्व पर यात्रियों को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 08 Jan 2025 01:53:02 PM IST
लड़की से गंदा काम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
SAHARSA : बिहार के सहरसा से एक दिलदहलाने वाला खबर निकल कर समाने आ रहा है। जहां एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग लड़की साथ दो लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि, इस मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घास काट कर लौटने के दौरान कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। लड़की ने घर आकर परिजनों को जानकारी दिया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुई।
बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर एसपी हिमांशु भी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया। वहीं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को लड़की घास काटने गई थी। जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। देर शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की।
इसी दौरान लड़की बासबिट्टी में बेसुध मिली। जिसके बाद उसे घर लाया गया और पतरघट थाना को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।
देर रात लगभग तीन बजे पीड़िता ओर आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर और पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक और मेडिकल दोनों विधि से साक्ष्य जुटाया जा रहा है।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घास काटने के बाद वह घर आ गई थी। जिसके बाद खेत में पटवन कर रहे भाई को उसका मोबाईल देने गई थी। खेत पर उसको मोबाईल देकर वापस लौट रही थी तो आरोपियों ने जबरदस्ती ले जाकर घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के परिजन देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इधर सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद उसे पुलिस कर्मी अपने साथ बयान के लिए न्यायालय ले गए। जहां पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा।