samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति
08-Jan-2025 01:53 PM
Reported By: RITESH HUNNY
SAHARSA : बिहार के सहरसा से एक दिलदहलाने वाला खबर निकल कर समाने आ रहा है। जहां एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग लड़की साथ दो लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि, इस मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घास काट कर लौटने के दौरान कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। लड़की ने घर आकर परिजनों को जानकारी दिया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुई।
बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर एसपी हिमांशु भी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया। वहीं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को लड़की घास काटने गई थी। जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। देर शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की।
इसी दौरान लड़की बासबिट्टी में बेसुध मिली। जिसके बाद उसे घर लाया गया और पतरघट थाना को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।
देर रात लगभग तीन बजे पीड़िता ओर आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर और पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक और मेडिकल दोनों विधि से साक्ष्य जुटाया जा रहा है।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घास काटने के बाद वह घर आ गई थी। जिसके बाद खेत में पटवन कर रहे भाई को उसका मोबाईल देने गई थी। खेत पर उसको मोबाईल देकर वापस लौट रही थी तो आरोपियों ने जबरदस्ती ले जाकर घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के परिजन देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इधर सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद उसे पुलिस कर्मी अपने साथ बयान के लिए न्यायालय ले गए। जहां पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा।