अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 14 Aug 2025 04:07:07 PM IST
सुधरने का नाम नहीं ले रहे शराब तस्कर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
SAHARSA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब बेचने और पीने वाले अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज चोरी छिपे शराब ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं तो वही शराबी घर पर मंगवाकर शराब पी रहे हैं। शराब की होम डिलिवरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। किसी सेफ जगह पर शराब रखा जाता है जिसकी जानकारी किसी को नहीं होती और वही से शराब की सप्लाई की जाती है। सहरसा जिले में रूई की गोदाम में शराब रखा जाता था। पुलिस जिसे रूई का गोदाम समझती थी असल में उस जगह पर शराब को छिपाकर रखा जाता था। जब रूई गोदाम में आग लगी तब इस बात का खुलासा हुआ।
मामला सहरसा के सुलिंदाबाद रोड स्थित भारतीय नगर, वार्ड संख्या 42 का है जहां के रहने वाले साहिल सिन्हा के आवासीय परिसर से पुलिस ने करीब 14.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस बात की जानकारी सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने गुरुवार को मीडिया को दी। बताया कि बीते 12 अगस्त की शाम सुलिंदाबाद स्थित एक किराए के रुई गोदाम में आग लग गई थी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने जब अगलगी के कारणों की जांच शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।
जांच के दौरान पता चला कि गोदाम को किराए पर लेकर कश्यप गुप्ता नामक व्यक्ति उसके भीतर अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था। इसे लेकर सहरसा टीओपी-2 के प्रभारी अवर निरीक्षक सनोज वर्मा के लिखित आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान एक कमरे से उजले रंग के बोरे में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब को बरामद किया गया। जिसमें रॉयल ग्रीन ब्रांड के 750 मिली लीटर की 12 बोतलें और ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड के 750 मिली लीटर की 7 बोतलें शामिल हैं। कुल मिलाकर 14.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब आग लगी थी, उस समय मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोका गया। जिससे शक की स्थिति बनी हुई थी, जिसे जांच में पुष्टि मिल गई। इस मामले में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमार की जा रही है। लेकिन अभी तक शराब के धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लगा है।