1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 17 Sep 2025 01:51:50 PM IST
इलाके में सनसनी - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव में देर रात पारिवारिक विवाद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मृतक व्यक्ति की पहचान महेश्वर झा के रूप में की गई है, जो गोरपारा गांव के रहने वाले थे। मृतक दो दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव लौटे थे। बीते देर रात उनके सिर और पैर में गोली मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम वहां पहुंची। मौके पर डॉग स्कॉयड और fsl की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता करते हुए मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।