SAHARSA: अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्मैक बरामद

सहरसा में गुप्त सूचना पर बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने युवक को पिस्टल, तीन गोली और दस पीस स्मैक के साथ गिरफ्तार किया; आरोपी की पहचान रुकेश यादव के रूप में हुई, कार्रवाई जारी।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 15 Sep 2025 10:39:41 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहां अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार बदमाश के पास से दस पीस स्मैक भी पुलिस ने बरामद किया है। 


सिमरी बख्तियारपुर  एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के काठो पंचायत स्थित चपराम चौक के समीप एक युवक लोडेड हथियार के साथ खड़ा है। जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के सत्यापन के उपरांत थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ जैसे ही चपराम चौक के समीप पहुंचे कि पुलिस को देखकर युवक भागने लगा।


 भाग रहे युवक को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलासी ली तो उसके पास से एक पिस्टल, तीन गोली और दस पीस स्मैक बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने उसका मोबाईल भी जब्त कर लिया। पुलिस को पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलवाहाट थाना क्षेत्र के भवदेवा गांव निवासी सुधीर यादव का पुत्र रुकेश यादव बताया। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार व तीन गोली एवं दस पीस स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि अपराधी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।