ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

सहरसा में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जमीन के दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए CO और कम्प्यूटर ऑपरेटर

सहरसा के पतरघट अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी राकेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बिना पैसा लिये जमीन का दाखिल-खारिज करने को तैयार नहीं थे दोनो।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 11 Jul 2025 08:57:00 PM IST

Bihar

हम नहीं सुधरेंगे - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: निगरानी की टीम आए दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आए दिन घूसखोरों को पकड़ रही है, लेकिन रिश्वत लेने वाले अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात सहरसा में कार्रवाई की गयी है। पतरघट अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी (सीओ) राकेश कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया है। इन्हे देखकर ऐसा लगता है कि घूसखोरों ने नहीं सुधरने की कसम खा ली है. 


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने 11.07.2025 शुक्रवार को निगरानी थाना कांड सं0-52/25 दर्ज किया है। इन दोनों के बारे में शिकायत करने वाले कैलाश यादव सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के तिलाठी के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना निगरानी से शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी सीओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। 


परिवादी के शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता विन्ध्याचल प्रसाद,पुलिस उपाधीक्षक,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो,पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार,अंचलाधिकारी एवं राहुल कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर,दोनों अंचल कार्यालय पतरघट,जिला सहरसा को 20,000/-(बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते अंचल कार्यालय,पतरघट से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 


अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय,निगरानी,भागलपुर में उपस्थित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह 52वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 43वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 47 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 17,12,000/- (सतरह लाख, बारह हजार) रूपये है।


बताया जाता है कि पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिले के पतरघट अँचलाधिकारी एवं उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुए धर दबोचा है। जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि परिवादी कैलाश यादव को अपनी बहन द्रोपदी देवी के 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज करवाना था। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया और पतरघट सीओ राकेश कुमार से संपर्क किया। दाखिल खारिज के एवज में सीओ द्वारा उनसे 20,000 रुपये का डिमांड किया गया और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार से संपर्क करने को कहा गया। 


राहुल कुमार से संपर्क करने पर उसने कहा कि पैसे लेकर आईए, काम हो जाएगा। इसके बाद परिवादी कैलाश यादव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन दिया। सअनि मनिकांत सिंह द्वारा आवेदन का सत्यापन किया गया। शिकायत को सही पाते हुए धावा दल का गठन कर मुंगेर निवासी सीओ राकेश कुमार और मधेपुरा निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को उनके कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।