BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल

बिहार के सहरसा रेलवे यार्ड में रविवार को इंजन सेंटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल कर्मचारी पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत ग्रुप डी कर्मी हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 May 2025 05:58:54 PM IST

bihar

इंजन के सेंटिंग के दौरान हादसा - फ़ोटो google

SAHARSA: सहरसा रेलवे यार्ड में इंजन के सेंटिंग के दौरान दो रेलवे कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए। जिसमें रेलवे के दोनों पॉइंट्समैन बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें सहरसा के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान पंकज कुमार और मनोज प्रताप के रूप में हुई है। दोनों ग्रुप डी के कर्मचारी हैं और पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत है। 


पंकज का एक पैर फैक्चर हो गया जबकि मनोज प्रताप कुमार का दाहिना हाथ बुरी तरह फैक्चर हो गया। इधर सहरसा रेलवे यार्ड में घटना की सूचना पर समस्तीपुर मंडल से अधिकारियो की टीम सहरसा पहुंची। रेलवे के स्पेशल निरीक्षण यान से समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमओ विजय प्रकाश, सीनियर डीएसओ धर्मेन्द्र कुमार, सीनियर डीईई ओपी संजय कुमार, सेफ्टी टीम से पंकज कुमार चंदन सिंह और सुनील मल्लिक पहुंचे। 


मंडल टीम के जाँच अधिकारी सबसे पहले सहरसा जंक्शन स्थित स्टेशन मास्टर पैनल कार्यालय का जायजा लिया। रेलवे के अधिकारी ने यार्ड का निरीक्षण किया। मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इंजन सेंटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है। जिसमे दो कर्मी घायल हो गये हैं। फिलहाल दोनों का प्राथमिक उपचार सहरसा में कराया गया उसके बाद पटना रेफर किया गया। फिलहाल तीन सदस्ययी जांच टीम मामले की जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।