लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी लालू यादव के कथित आलीशान बंगले की जांच कर अवैध संपत्ति पाए जाने पर उसे जब्त कर स्कूल खोलने की मांग की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 09:50:22 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

SAHARSA: बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। सम्राट चौधरी ने लालू यादव के निर्माणाधीन कथित आलीशान घर को अवैध रूप से अर्जित संपत्ति बताते हुए उसे जब्त कर वहां स्कूल खोलने की बात कही थी। अब इस बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।


बिहार के सहरसा में पूर्व मंत्री सह वर्तमान में छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई निश्चित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच से यह स्पष्ट होना चाहिए कि आखिर किन-किन घोटालों के पैसे से इतना बड़ा बंगला बनवाया जा रहा है।


नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गृहमंत्री ने जिस तरह से बयान दिया है, उससे साफ है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। यह देखा जाना चाहिए कि जमीन फर्जी है या वैध, और यह संपत्ति किस पैसे से बनाई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं यह चारा घोटाले, अलकतरा घोटाले या जमीन घोटाले से जुड़े पैसे से तो नहीं बनाई गई है।


भाजपा विधायक ने आगे कहा कि अगर जांच में यह साबित होता है कि संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है, तो उसे जब्त किया जाना चाहिए और उस स्थान पर स्कूल या अन्य बड़े सरकारी संस्थान खोले जाने चाहिए, ताकि वह संपत्ति सार्वजनिक हित में उपयोग हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गृहमंत्री ने इस तरह का बयान दिया है, तो निश्चित तौर पर इस दिशा में कार्रवाई होगी और कानून के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।