Bihar News: पानी मांगने पर युवक ने फोड़ा ASI का सिर, छापेमारी जारी

Bihar News: सहरसा स्टेडियम में गृहरक्षक भर्ती के दौरान ASI करमन कुमार पर युवक ने मोबाइल फोन से हमला कर सिर फोड़ दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 09:33:25 AM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में गृहरक्षक भर्ती के दौरान सहरसा स्टेडियम में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। महिला थाना में तैनात सहायक उप-निरीक्षक करमन कुमार अपनी ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक से पानी की बोतल मांगी। युवक ने न केवल पानी देने से इनकार किया, बल्कि दुर्व्यवहार करते हुए ASI के सिर पर मोबाइल फोन से हमला कर दिया। इस हमले में ASI करमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर से खून बहने लगा।


घटना के तुरंत बाद ASI को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है। पुलिस पदाधिकारी स्टेडियम पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावर युवक मौके से फरार हो गया है। उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सहरसा और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।


सहरसा पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान हो सके। स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया जैसे संवेदनशील मौके पर हुआ है। जो कि कहीं से भी सही नहीं। ऐसे युवकों को सही सबक सिखाना बेहद जरुरी है।