Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर रेलवे की बड़ी पहल, छठ पर्व पर यात्रियों को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 15 May 2025 10:38:10 PM IST
छठी कक्षा के छात्रों की पिटाई - फ़ोटो google
SAHARSA: सहरसा के नगर पंचायत नवहट्टा स्थित मध्य विद्यालय नवहट्टा में गुरुवार को स्थानीय हरेराम ठाकुर ने कक्षा 6 में पढ़ रहे छात्रों को लाठी डंडों से हमला कर जख्मी कर दिया।विद्यालय में मौजूद शिक्षकों द्वारा की गई बीच बचाव में सहायक शिक्षक भी चोटिल हो गए। जिसके बाद शिक्षकों द्वारा सनकी व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी हरेराम ठाकुर को हिरासत में लियाा।
वहीं सभी जख्मी बच्चों को हेडमास्टर निर्भय कुमार सिंह व सहायक शिक्षक द्वारा इलाज के लिए नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक द्वारा बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से जख्मी करीब आधा दर्जन बच्चों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया है। विद्यालय में बच्चों के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
हेडमास्टर व शिक्षकों द्वारा मामले को शांत कर बच्चों के समुचित ईलाज को लेकर सहयोग करने की बात कही। गंभीर रूप से जख्मी मो अरबाज, रचित कुमार सहित अन्य गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया। वहीं अन्य बच्चों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने खतरें से बाहर बताया है।
हमले के दौरान प्रेम कुमार, मानव कुमार, मो माजिद, आदर्श कुमार, अमर कुमार, राजदेव कुमार, प्रियांशु कुमार, मो अहद, नितिश कुमार, दयानंद कुमार, आकाश कुमार, कुणाल कुमार, रचित कुमार, सुमित कुमार, मो अरबाज, देव कुमार, सुजित कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य जख्मी बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। हेडमास्टर द्वारा विद्यालय परिसर में की गई इस हमले को लेकर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
विद्यालय परिसर व कक्षा में हुई मारपीट मामले को लेकर विद्यालय पहुंचे अभिभावक प्रमोद कुमार साह, आशा देवी, आजाद सहित अन्य ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विद्यालय परिसर में इस प्रकार के सनकी व्यक्ति के द्वारा किए गए घटना को लेकर लोगों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं इस बाबत नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने कहा कि मामले में पकड़ाए हरेराम ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।