1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Apr 2025 01:18:30 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: सासाराम से बड़ी खबर आ रही है, जहां चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पोस्टर फाड़े जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। यह पोस्टर दो दिन पहले, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर लगाया गया था। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे लगे इस पोस्टर को फाड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज़ ग्रामीणों ने चेनारी से कुदरा जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। कई लोग सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सासाराम के सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। और एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहब जैसे महापुरुष के अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों के ने कहा कि "हम लोग हर साल बाबा साहब की जयंती पर पोस्टर लगाते हैं। लेकिन इस बार जिस तरह से पोस्टर फाड़ा गया, उससे हम सब बहुत दुखी हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।” फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया है और जाम हटा लिया गया है, लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।