1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Sep 2025 02:46:17 PM IST
ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी - फ़ोटो REPORTER
MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में चोरों ने आतंक मचा रखा है। इस बार कोटवा इलाका स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक ब्रृज शाह अपनी दुकान को बढाकर घर चले गये थे। तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान में सेंधमारी कर कई महंगे आभूषण की चोरी कर ली। जब अगले दिन सुबह ब्रृज शाह दुकान पर पहुंचे तो पांव तले जमीन खिंसक गई। बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात चुरा लिया और सारा सामान तहस नहस कर दिया।
दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। दुकान की हालत देखकर बृज शाह सदमें में आ गये। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। ज्वेलरी शॉप के मालिक से पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की। चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
आस-पास के दुकानदार भी ज्वेलरी शॉप की हालत को देखकर हैरान हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान की जाएगी और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि चोरी की भीषण घटना का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है।



मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट