पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 01:14:20 PM IST
RAHUL GANDHI - फ़ोटो file photo
RAHUL GANDHI : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों वोटर अधिकारी यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां अररिया में यात्रा के बीच पत्रकार वार्ता के दौरान जब राहुल गांधी से तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल को नकार गए। इसका मतलब अब साफ़ लगाया जा रहा है कि तेजस्वी को राहुल सीएम बनाने से इनकार कर रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 8वें दिन अररिया पहुंची हैं। इसी दौरान राहुल गांधी और तमाम महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस वार्ता में राहुल ने पहले तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। लेकिन जब उनसे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल टाल गए। राहुल ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया बल्कि वह अगले पत्रकार के सवालों का जवाब देने लगे।
जानकारी हो कि,जहां राहुल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चुप्पी साध गए तो वहीँ दूसरी तरफ तेजस्वी कई बार खुले मंच से राहुल को पीएम बनाने की बात कह चुके हैं और इसके लिए वह हर पहलु पर राहुल को आगे बढाते हुए नजर आते हैं, लेकिन बिहार के लिए जब अभी सबसे महत्वपूर्ण समय है और उनसे सबसे महत्वपूर्ण सवाल किया गया तो राहुल अपना हाथ खिंच लिए और इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई की भले ही राहूल तेजस्वी के साथ घूम रहे हैं लेकिन हकीकत में वह भी नहीं चाहते हैं कि बिहार में उनकी पार्टी के अलावा किसी पार्टी का सीएम बने, हालांकि किसी भी मंच से आधिकारिक तौर पर इसको लेकर राहुल ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन,यदा-कदा वह इस बात की हिंट जरूर देते हैं।
अररिया में राहुल गांधी से पत्रकार ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव यह चुके हैं कि सरकार बनेगी देश में तो राहुल गांधी पीएम बनेंगे। संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए इन लोगों को भरोसा है कि आप उस पर काम करेंगे। तो बिहार को लेकर आपकी पार्टी की तरफ से अभी तक साफ क्यों नहीं किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे बिहार में ?
इसके बाद इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि - "बहुत अच्छे तरीके से एक पार्टनरशिप बनी है, हम मतलब सभी की सभी पार्टी है एक साथ जुड़कर काम कर रहा हैं। कोई टेंशन नहीं है, हम लोगों के बीच म्युचुअल रिस्पेक्ट है। एक दूसरे की मदद हो रही है तो मजा भी आ रहा है। आईडियोलॉजी के हिसाब से हम लोग साथ हैं राजनीतिक तौर पर हम लोग साथ हैं तो बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा मगर वोट चोरी को रोकना है।"अब आप इस पूरे बयान में देख लीजिए की कहीं भी राहुल ने तेजस्वी को लेकर कोई भी जिक्र किया हो उल्टा वह सवाल को घुमाकर जवाब देने में लग गए।