बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है... White Dashed Line: सड़क पर क्यों बनती हैं सफेद और पीली लाइन्स? जानिए... उनका सही मतलब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Mar 2025 02:58:35 PM IST
Purnia: Maa Sheetla Pooja Festival, Mayor and councilors expressed displeasure - फ़ोटो first bihar
पूर्णिया में 22 और 23 मार्च को कोरटबाड़ी में आयोजित दो दिवसीय मां शीतला पूजा महोत्सव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन ओछी राजनीति कर रहा है, जिससे जनप्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है।
वार्ड पार्षदों का आरोप: प्रशासन पक्षपाती
वार्ड पार्षद ऋषव साह उर्फ अंजनी साह, ममता सिंह, स्वपन घोष और आशा महतो ने संयुक्त बयान में कहा कि स्थानीय विधायक विजय खेमका ने इस कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया है और उनके इशारे पर अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है। सरकारी कार्यक्रमों में जिला प्रशासन की भूमिका पक्षपातपूर्ण हो गई है। नगर निगम क्षेत्र में आयोजित किसी भी सरकारी कार्यक्रम में महापौर, उपमहापौर और वार्ड पार्षदों की उपस्थिति पारंपरिक रूप से आवश्यक होती है, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
वार्ड आयुक्तों की आपत्ति
वार्ड आयुक्त बबली कुमारी, राकेश राय और नवल जायसवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम राजकीय समारोह है, तो महापौर और वार्ड पार्षदों को नजरअंदाज करना तर्कसंगत नहीं है। सरकारी पैसे से आयोजित कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी होती है, लेकिन पूर्णिया में अब एक नई परंपरा शुरू कर दी गई है, जहां कुछ ही लोगों के इशारे पर आयोजन किए जा रहे हैं।
पार्षदों की चेतावनी
वार्ड पार्षद मो. गुलाब हुसैन, पूनम साह और चांदनी देवी ने दो टूक कहा कि जो अधिकारी सत्ताधारी दल के इशारों पर नाच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सत्ता बदलने में देर नहीं लगती। जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।
सूचना न देने पर आपत्ति
स्थानीय वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। महापौर और वार्ड पार्षदों की अनदेखी पर विरोध जताने वालों में बबली कुमारी, कल्याणी राय, अभिजीत कुमार, राकेश कुमार, राखी कुशवाहा, चांदनी देवी, राजी हाशमी, प्रीति पांडे, मेरीसतीला टोप्पो, प्रदीप जायसवाल, कुमारी खुशबू, समसुन खातून, मुर्शिदा खातून, तौकीर रियाज, मो. सिताब, कमली देवी, ऋतुराज यादव, कृष्ण कुमार पासवान, नवल कुमार, बबलू सहाय, अर्जुन सिंह, आतिश सनातनी, अनिल उरांव, उर्मिला देवी, पूजा कुमारी सहित कई पार्षद शामिल हैं। अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो वार्ड पार्षदों ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की चेतावनी दी है।